Bihar Murder: अररिया में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

Bihar Murder: अररिया जिले के बुआड़ी बाद वार्ड संख्या 07 से दुखद खबर प्राप्त हुई है. जहां पर मक्के के खेत में एक पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव मिला है. युवक का शव मिलने की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 08 निवासी मोहम्मद साकिब के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद राजा के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक के पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है.

By Radheshyam Kushwaha | April 26, 2025 2:53 PM
feature

Bihar Murder: अररिया में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मोहम्मद साकिब ने बताया कि उनका बेटा बीते शनिवार से घर से लापता था. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने मक्के के खेत में पेड़ से लटके शव की सूचना दी, मौके पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पेड़ से लटका था और उनके बेटे के हाथ में रसी बंधा था. शव के पास मिले चप्पल और कपड़ों से मृतक की पहचान मोहम्मद राजा के रूप में हुई.

घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी

शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी, शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था, जबकि आधा हिस्सा सड़-गलकर जमीन पर पड़ा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है. मृतक के पिता ने पड़ोसी पर ही आपसी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं. वार्ड संख्या 07 के पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें सुबह शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने अररिया आरएस थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस की देरी से स्थानीय लोग नाराज दिखे, घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है. लोग हत्या और आत्महत्या के बीच अटकलें लगा रहे हैं.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के पहुंचने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल स्थानीय लोग और मृतक के परिवार पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. वही इस मामले में जब अररिया आरएस थाना पुलिस के अपर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. शव काफी गल चुका था. इसलिए शक्ल से उसकी पहचान हो पाना मुश्किल था, लेकिन परिजनों के द्वारा चप्पल और कपड़े से पहचान कर ली गई है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. टीम के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट

Also Read: Bihar News: दानापुर-राजगीर ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट, पत्थर से किया हमला, 3 घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version