घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी
शव की स्थिति देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौत चार-पांच दिन पहले हुई होगी, शव का आधा हिस्सा पेड़ से लटका था, जबकि आधा हिस्सा सड़-गलकर जमीन पर पड़ा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव की स्थिति देखकर मामला संदिग्ध लग रहा है. मृतक के पिता ने पड़ोसी पर ही आपसी विवाद में हत्या की बात कह रहे हैं. वार्ड संख्या 07 के पार्षद श्याम कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें सुबह शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने अररिया आरएस थाना पुलिस को सूचित किया, लेकिन पुलिस की देरी से स्थानीय लोग नाराज दिखे, घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है. लोग हत्या और आत्महत्या के बीच अटकलें लगा रहे हैं.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के पहुंचने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा, फिलहाल स्थानीय लोग और मृतक के परिवार पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. वही इस मामले में जब अररिया आरएस थाना पुलिस के अपर थाना अध्यक्ष विनोद कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है. शव काफी गल चुका था. इसलिए शक्ल से उसकी पहचान हो पाना मुश्किल था, लेकिन परिजनों के द्वारा चप्पल और कपड़े से पहचान कर ली गई है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है. टीम के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट
Also Read: Bihar News: दानापुर-राजगीर ट्रेन में यात्रियों के साथ मारपीट, पत्थर से किया हमला, 3 घायल