बिहार पुल: भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल में आई दरार! व्यापार ठप होने की आशंका

Bihar News: अररिया जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पलासी और आईसीपी जोगबनी के बीच परमान नदी पर बने पुल के पिलर में दरार आ गई है. 2023 में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुल का उद्घाटन किया था. पुल में दरार आने से यातायात बाधित होने की संभावना जताई जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 5, 2025 9:11 AM
an image

Bihar News: बिहार के अररिया जिले में भारत-नेपाल को जोड़ने वाले NH 527 पर बने पुल के पिलर में दरार आ गई है. पुल में दरार की जानकारी मिलते ही NHAI के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुल बनाने वाले ठेकेदार को पुल की मरम्मत करने को कहा गया. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में पुलों के ढहने पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए NHAI के अधिकारियों को फटकार लगाई थी.

गृहमंत्री अमित शाह ने किया था उद्घाटन

बता दें, यह पुल साल 2022 में भारत-नेपाल बॉर्डर पर पलासी और आईसीपी जोगबनी के बीच परमान नदी पर बनकर तैयार हुआ था. भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से इस पुल का निर्माण किया गया था. 16 सितंबर 2023 को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुल का उद्घाटन किया था. रिपोर्ट के अनुसार, नदी का जलस्तर कम होने के बाद पुल के पिलर नंबर बी 2 में दरार आ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में जब पानी का लेवल कम हुआ तो इस बात की जानकारी हुई. लोगों ने बताया कि अगर पुल पर यातायात बंद हो जाता है तो दोनों देशों के बीच व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होगा. क्योंकि यह पुल दोनों देशों के बीच लाइफ लाइन की तरह काम करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुल का निर्माण दिल्ली की जेकेएम कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था.

NHAI के पीडी ने किया साइट विजिट

वहीं, NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ कुमार ने पुल के पिलर में किसी भी तरह के दरार से इनकार किया है. सौरभ ने पिलर में दरार की सूचना के बाद तुरंत साइट विजिट किया. मीडिया कंपनी से बातचीत में उन्होंने बताया कि हमारा जोर इसे ठीक करने पर है. पुल अभी भी रखरखाव के अधीन है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. एक टीम जल्द ही निरीक्षण करने साइट पर जाएगी. साथ ही उन्होंने इस रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया कि यातायात बाधित होगा.

सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका पर की सुनवाई

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बिहार में कई पुलों के ढहने के मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को फटकार लगाई. याचिका में पुलों की सुरक्षा और दीर्घायु को लेकर चिंता जताई गई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को पटना हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया और NHAI के अधिकारियों को 14 मई को पटना हाईकोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया.

ALSO READ: CM Nitish Gift: एक और बड़ी सौगात, लेटेस्ट FDR टेक्नोलॉजी से बनेगी ये सड़क, खर्च होंगे 10.3 करोड़

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version