Bihar News: अररिया में दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग शिक्षिका हुई फरार, पीड़ित पति की बात सुनकर हैरान हुई पुलिस

Bihar News: अररिया में दो मासूम बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग शिक्षिका फरार हो गयी है. वहीं पति ने पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 26, 2025 9:29 PM
an image

Bihar News: अररिया के बौंसी थाना क्षेत्र के तमघट्टी गांव प्रावि कूड़ा टोल में कार्यरत शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी अपने पति और दो मासूम बच्चों को छोड़कर तमघट्टी गांव के सुनील राम के साथ फरार हो गयी. पीड़ित पति रंजन कुमार राणा ने बुधवार को बौंसी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित ने बताया कि वह पूर्णिया झील टोला का निवासी है. उसकी पत्नी रानीगंज प्रखंड के कूड़ा टोल तमघट्टी में पंचायत शिक्षिका रूप में कार्यरत हैं. उसे दो पुत्र है. एक की उम्र 10 साल व दूसरे की उम्र सात साल है. दोनों पुत्र के साथ पूर्णिया में रहते हैं.

पति बोला-पत्नी के जान खतरे में

उसकी पत्नी तमघट्टी वार्ड संख्या 16 में रंजू देवी के मकान में किराया पर रहती थी. वहीं से स्कूल ड्यूटी पर जाती थी. मंगलवार को तमघट्टी गांव से मकान मालकिन रंजू देवी ने फोन करके बताया कि उसकी पत्नी बगल के सुनील राम, भरत राम, अनिल राम आदि के साथ अपनी मर्जी से चली गयी. सूचना पर तमघट्टी गांव पहुंचे तो पता चला कि पड़ोस के सुनील राम उसे बहला फुसला कर भगाकर ले गया है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चला. पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को तमघट्टी गांव निवासी सुनील राम, अनिल राम, भरत राम की पत्नी आदि ने साजिश के तहत अगवा कर कहीं छिपा दिया है. उसकी पत्नी के जान खतरे में है.

युवक के पिता का आरोप, शिक्षिका ने ही मेरे पुत्र को झांसे में लिया

सुनील के पिता भरत राम का कहना था कि उनेके बेटे सुनील की उम्र 20 साल है व शिक्षिका की उम्र 40 साल है. तीन दिन पहले उसका बेटा बाहर से आया था. दोनों में फोन पर बातचीत होती थी. शिक्षिका ही उसके बेटे को अपने प्रेम के जाल में लेकर फरार हो गयी है. वे दोनों कहां है इस संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है. दूसरी तरफ शिक्षिका के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को साजिश के तहत भगाया है. इधर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने कहा कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित

शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी बिना सूचना के स्कूल से गायब है. प्रावि कूड़ा टोल तमघट्टी के प्रभारी एचएम राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी गुरुवार से बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित है. बुधवार को भी उसके बारे में किसी तरह की सूचना नहीं मिली है. ई शिक्षा कोष पोर्टल व स्कूल के उपस्थिति पंजी दोनों में उपस्थिति दर्ज नहीं हुई. विभाग को मामले से अवगत कराया जायेगा.

Also Read: Bihar News: पल भर में टूट गईं एक ही परिवार के दो बच्चों की सांसें, हादसा देख कांप उठी लोगों की रूह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version