बीएलओ घर-घर जाकर बांट रहे गणना प्रपत्र

घर आये अधिकारियों काे करें सहयोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 4, 2025 7:08 PM
an image

सिकटी. विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत कर दी गयी है. बिहार देश का ऐसा प्रथम राज्य है जहां पर मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सिकटी विधानसभा क्षेत्र 51 के सभी गांवों में सुबह 06 बजे से ही सभी बीएलओ गणना प्रपत्र प्रारुप वितरित कर रहे हैं. जबकि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी परवेज आलम सहित प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी व सभी सुपरवाइजर लगातार इस अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बीएलओ घर घर जाकर सभी निर्वाचक को गणना प्रपत्र देकर समझा रहे हैं कि प्रपत्र कैसे भरना है, क्या-क्या दस्तावेज देना है. प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि जब बूथ स्तरीय अधिकारी उनके घर आयें, तो आवश्यक प्रमाण-पत्र दिखाकर सहयोग करें, जिससे त्रुटिरहित व अद्यतन मतदाता सूची तैयार किया जा सके. अभियान को सफल बनाने के लिए जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. ———

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version