ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस

ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र ने पूरे किये 27 साल

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 11, 2025 8:09 PM
an image

अररिया. अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र संस्था का 27वां स्थापना दिवस जिला संचाली का राजयोगिनी उर्मिला बहन व बैंक कर्मी संजय गुप्ता के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि एसएसबी अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप सिंह व मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के प्रिंसिपल पाराशर त्यागी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. परमात्मा शिव का दिव्य संदेश से पूरा जिला लाभान्वित हो रहा है. पूरे जिले में 50 जगह पर हमारी संस्था है, कमांडेंट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मेरा तो प्रथम बार आना यहां की भव्यता व दिव्यता दोनों ने मुझे काफी प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि उर्मिला बहन जी जिस मार्ग पर हैं मेरा पूरा सहयोग संस्था को आगे बढ़ाने में रहेगा. संस्था का इतना दिव्य लक्ष्य आज के समय में काबिले तारीफ है यह बातें प्रिंसिपल त्यागी ने कहीं. इस मौके मनोज सिंह, जोगबनी मिताली बहन, मृदुल भगत, अनिल साह, मनोज चक्रवर्ती, राजेंद्र केसरी, अमर सिंह, विजेन पंडित, विकास यादव, संजय गुप्ता, संवेदक कौशल्या देवी, प्रभावती देवी, डोली बहन, शर्मिला गुप्ता, विजय केडिया, अमरेंद्र गुप्ता, धर्मानंद पंडित, बिहारी लाल बैठा, श्री चंद भाई, राम प्रसाद सिंह, तारानंद मंडल, स्वर्णलता देवी, मनोज भगत सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version