चुनमुन झा ने कैसे सीखा अपराध का क ख ग, परिजनों के आरोपों से खुल सकता है तनिष्क लूटकांड के ज्वेलरी के रहस्य

Chunmun Jha Encounter: पुलिस के अनुसंधान के अनुसार तनिष्क शोरूम लूटकांड के एक महीना पूर्व से वह यहां की रेकी कर रहा था. कहा तो यह भी जाता है कि लूटकांड में शामिल बाहर के अपराधियों को अररिया शहर में रहने के लिए लॉज उसी ने उपलब्ध करवाया था.

By Paritosh Shahi | March 24, 2025 9:59 PM
an image

Chunmun Jha Encounter: अररिया के बरदबट्टा पंचायत के पैक्स चेयरमैन सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल पर अररिया पुलिस व एसटीएफ के मुठभेड़ में ढेर चुनमुन झा के परिजनों द्वारा संगीन आरोप लगाये जा रहे हैं. परिजनों के अनुसार बरदबट्टा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल हीं वह सफेदपोश हैं जो लूट के बाद चुनमुन झा व सुरज मंडल को पनाह देते थे, लेकिन पुलिस उस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पलासी थाना कांड संख्या 414/24 दर्ज प्राथमिकी के नामजद आरोपी मजलिसपुर निवासी चुनमुन झा भलें हीं मुठभेड़ में ढेर हो गया, लेकिन गोली बारी का दूसरा आरोपी महेंद्रपुर निवासी सुरज कुमार मंडल अभी भी पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहा है. 30 नवंबर को पैक्स चेयरमैन सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल को दो बाइक सवार अपराधियों ने उस वक्त गोली मार दी थी जब उरलाहा गडहरा चौक पर वे आप अपने चार चक्का वाहन से कहीं जा रहे थे. खुद पैक्स चेयरमैन संतोष कुमार मंडल ने दोनों अपराधियों के पहचान का दावा किया था. उस घटना को लेकर पैक्स चेयरमैन सह मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार मंडल का छोटा भाई अमोद कुमार मंडल के द्वारा दोनों अपराधियों के विरुद्ध पलासी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इससे पूर्व चुनमुन झा मजलिसपुर द्वारा पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूट कांड में नामजद अभियुक्त था.

कहां से रखा अपराध में कदम

पुलिस मुठभेड़ में ढेर चुनमुन झा शहर के हृदयस्थली कहे जानेवाला हाउसिंग कॉलोनी में रह कर अपराध की दुनिया में कदम रखा था. 30 अप्रैल 2021 को लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहरण कर हत्या मामले में उसका नाम पहली बार सुर्खियों में आया. इसके बाद 26 जुलाई 2024 को तनिष्क शोरूम में हुए 3.70 करोड़ के गहने लूट के बाद पुलिस महकमे में वह शातिर अपराधी बन गया. आरा में बीते 10 मार्च को तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड में भी वह मुख्य अभियुक्त बनाया गया था. यही वजह है कि एसटीएफ की विशेष टीम ने उसे अररिया के नरपतगंज में घेर लिया, जहां मुठभेड़ में वह ढेर हो गया.

राह चलते लोगों का छीनता था मोबाइल और चेन

हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवाले कुछ लोग बताते हैं कि पांच साल पहले चुनमुन झा ने अपने दादा और चाचा के घर रह कर छोटे-छोटे अपराध करना शुरू किया था. मोबाइल और चेन छिनतई में उसका नाम आने लगा था. वह हाउसिंग कॉलोनी व आसपास के लड़कों के साथ मिल कर बाइक चोरी व छिनतई में सक्रिय रहने लगा. दरअसल, पुलिस की मुखबिरी करनेवाले एक शख्स ने उसे अपराध की दुनिया में लाया. फिलहाल, वह शख्स जेल की सलाखों में है. उसने हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले करीब एक दर्जन लड़कों को अपराध का क ख ग सिखाया. तब राह चलते महिलाओं का चेन छीन लेना आम बात हो गयी थी. कोचिंग जाने वाली लड़कियों से छेड़खानी करना और बाइक चोरी की घटनाओं में अधिकांश इसी क्षेत्र के कुछ लड़कों की संलिप्तता रहती थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अनिल उरांव हत्याकांड में पहली बार गया था जेल

वर्ष 2021 के मार्च महीने में यहां के पांच दर्जन लोगों ने इस संबंध में एक सामूहिक आवेदन तत्कालीन एसपी दयाशंकर को दिया था. दिये गये आवेदन में एक शख्स की चर्चा की गयी थी, जिसमें पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगा कर यह कहा गया था कि मुखबिरी की आड़ में यह शख्स अपराधियों को संरक्षण देता रहता है. यह भी कहा गया था कि मुखबिरी के द्वारा कई कम उम्र के लड़कों को अपराध करने का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. लोजपा नेता अनिल उरांव की हत्या के एक सप्ताह पूर्व 24 मार्च 2021 को चुनमुन झा उर्फ राकेश और मो राहुल के खिलाफ केहाट थाना में आवेदन दिया गया था.

इन दोनों पर मुहल्ले के एक युवक पर जानलेवा हमला करने और सोने की चेन छीन लेने का आरोप लगाया गया था. इस संबंध में केहाट थाना में कांड संख्या 274/21 दर्ज किया गया था, लेकिन पुलिस की मुखबिरी के दबाव में इन दोनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी. अनिल उरांव हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त अंकित यादव के साथ चुनमुन झा और मो राहुल की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद वह बेल पर जेल से बाहर निकल गया और फिर अपराध की दुनिया में फिर कदम रखा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

इसे भी पढ़ें: Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

अपराध के बड़े गिरोह के सरगना से हुई दोस्ती

इसके बाद चुनमुन अपराध के बड़े गिरोह के साथ अपना संबंध बनाने लगा. वह अररिया जिले में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा. वह पूर्णिया के बाद आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड का भी वांछित था. पूर्णिया के तनिष्क ज्वैलरी लूटकांड का वह तीन लाख का इनामी और फरारी अभियुक्त था. अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र की बर्दबत्ता पंचायत के पैक्स अध्यक्ष संतोष मंडल पर गोली चलाने का आरोपित था.

2020 में पहली बार उसपर हुआ था मामला दर्ज

चुनमुन के खिलाफ वर्ष 2020 में पहली बार शराब बरामदगी का मामला दर्ज हुआ था. तब उसके घर से चोरी का सामान भी बरामद हुआ था. दो वर्ष पूर्व 2023 में फारबिसगंज में उसे आभूषण दुकान में लूट की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. चुनमुन का पैतृक घर अररिया जिले के पलासी थाना अंतर्गत मजलिशपुर रहने की वजह से उसे वहां स्थानीय स्तर पर संरक्षण भी मिलने लगा था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version