बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के फेना गांव व बेलाही गांव के मोहर्रम जुलूस के दौरान रविवार को दो अखाड़ों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद मारपीट हुई, घटना के बाद बथनाहा पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया. मामले को शांत कराया. सोमवार को दोनों पक्षों को थाना में बुलाया गया. थाना में दोनों अखाड़ों के बीच बैठक हुई. जिसमें पुलिस अधिकारियों ने शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाएं. किसी भी तरह की हिंसा से बचें. थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष के द्वारा अबतक आवेदन नहीं दिया गया. वहीं गांव के बुद्धिजीवी लोग आपस में मिलकर मामले को सुलझा रहे. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस व स्थानीय ग्रामीण की सक्रिय भूमिका के साथ ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें