भरगामा. थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर नगर पूर्व पंचायत के बैजूपट्टी वार्ड संख्या दो में बुधवार को खेत का आर छाटने के दौरान विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से लैस लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर हमला किया. इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पक्ष से मो मजहर, मो गुलाम रब्बानी व मो मंजूर रजा तीनों पुत्र मो रियासत घायल हो गया. परिजनों व स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दूसरे पक्ष के भी दो लोग इस झड़प में घायल हुए हैं. जिनकी पहचान व स्थिति की जानकारी समाचार लिखें जाने तक नहीं मिल सकी थी. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.7
संबंधित खबर
और खबरें