विद्युत कार्यपालक अभियंता से शिकायत

वार्ड में अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान हैं लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 24, 2025 6:51 PM
an image

अररिया. शिवपुरी में लगातार हो रही विद्युत समस्याओं को देखते हुए गुरुवार को पार्षद दीपा आनंद की पहल पर उनके प्रतिनिधि विद्युत कार्यालय अररिया पहुंचे. प्रतिनिधि के रूप में नन्हें प्रियदर्शी ने शिवपुरी में उत्पन्न हो रही विद्युत समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक अपनी बात व वार्ड की समस्याओं को रखा. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार व एसडीओ विकास कुमार से मिल कर उन्हें बताया कि वार्ड संख्या नौ में विद्युत सेवा दो भागों में बटा हुआ है. एक नवोदय फीडर से जुड़ा हुआ है तो दूसरा जीरो माइल फीडर से जुड़ा है. इस कारण पूरे वार्ड में विद्युत सेवा में असमानता है, उन्होंने कहा कि शहर में जो बिजली मिलना चाहिए वह बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों में खासा नाराजगी है. इस शिकायत को अविलंब दूर किया जाये. वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने नन्हें प्रियदर्शी को अस्वस्त किया कि चार दिनों के अंदर वार्ड संख्या 09 में नवोदय फीडर से हीं बिजली आपूर्ति की जायेगी. इसके बाद जहां भी लोड ज्यादा है, वहां पर ट्रांसफार्मर भी लगाया जायेगा. इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जायेगी.32 ——– जिला अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन पलासी. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के गया जिला एससी-एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ ब्रिज नंदन चौधरी का बुधवार को अमरनाथ यात्रा के दौरान हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया. इसको लेकर प्रखंड के कोढ़ैली मालद्वार स्थित जिला सचिव मो रईस ने अपने निवास पर लोजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिला सचिव मो रईस, मनोहर मंडल, जमील अख्तर, अखिलेश मंडल, आदि शामिल हैं. इस क्रम में जिला सचिव मो रईस ने कहा है कि एससी-एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ ब्रिज नंदन चौधरी के निधन असामयिक व विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नजर अपूर्णीय क्षति है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version