
भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बीडीओ शशिभूषण सुमन की अध्यक्षता में महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग के टोलों के समग्र विकास व सटीक आंकलन के लिए सर्वेक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक में सर्वेक्षण कार्य को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया. बीइओ सुषमा कुमारी ने पंचायत वार सर्वेक्षण को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी शिक्षा सेवकों, तालिमी मरकज व विकास मित्रों की टीम बनाकर कार्य में तत्परता लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह सर्वे न सिर्फ आंकड़ों के संकलन का कार्य है. बल्कि इन वंचित समुदायों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत करेगा. जिससे उनके विकास के लिए योजनाएं बेहतर तरीके से बन सकेंगी. बीडीओ ने भी सभी कर्मियों से अपील की कि वे पूरी गंभीरता, पारदर्शिता व समयबद्धता के साथ सर्वेक्षण कार्य को अंजाम दें. ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं सही लाभुकों तक पहुंच सकें. बैठक में यह भी तय किया गया कि सर्वे के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल, शौचालय, रोजगार आदि से जुड़ी प्राथमिक जानकारी एकत्र कर उसका पृथक डाटा तैयार किया जायेगा. आगामी सप्ताह में टीमों द्वारा गांवों में सर्वे प्रारंभ कर दिया जायेगा. इस मौके पर बीइओ सुषमा कुमारी, राजकुमार ऋषिदेव, संतोष रजक, शाहजहां, पप्पू रजक, धर्मेंद्र ऋषिदेव, गोपाल रजक सहित प्रखंड के सभी शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज व विकास मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है