महासंघ का अनुमंडल संयोजक बनने पर बधाई

बैठक में लिये कई निर्णय

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 27, 2025 7:24 PM
an image

37-प्रतिनिधि, अररिया बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला शाखा अररिया कार्यालय सदर अस्पताल में महासंघ गोप गुट के अध्यक्ष रविश कुमार यादव की अध्यक्षता में व सचिव दामोदर शर्मा के संचालन में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से मो जाफर रहमानी को अनुमंडल शाखा अररिया का संयोजक मनोनीत किया गया. जिसमें अनुमंडल शाखा फारबिसगंज के सचिव व जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव ने अहम भूमिका निभायी. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अररिया जिला अध्यक्ष मो जाफर रहमानी का चयन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के अररिया अनुमंडल का संयोजक बनने पर शिक्षक संघ के संघीय पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं व बधाई दी है. बधाई देने वालों में अजीत कुमार सिंह, गंगा प्रसाद मुखिया, फिरोज आलम, सना नावेद, कुमार अमित, शमशुल कमर, दिलीप कुमार ठाकुर, जमालुद्दीन, एहतशामुल हसन, प्रकाश विश्वास, शाहनवाज आलम, राजेश कुमार सिंह, मो याहया, तारिक मंसूर, मो शहजामा, जितेंद्र कुमार मंडल, आफताब आलम आदि है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version