Home बिहार अररिया मुख्य पार्षद ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुख्य पार्षद ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

0
मुख्य पार्षद ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

प्रतिनिधि, अररिया बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश कुमार के बुधवार को अररिया पहुंचने पर अररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा ने उन्हें नगर की समस्या से संबंधित एक ज्ञापन सौंप कर अपने स्तर से इसके समाधान का अनुरोध किया. ताकि नगर परिषद क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके. दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अरिरया नगर परिषद क्षेत्र में बने शवदाह गृह की भूमि पूर्व में किसी व्यक्ति के नाम पर म्यूटेशन कर दिया गया था. इसका म्यूटेशन रद्द करने, नगर परिषद क्षेत्र में बस स्टैंड भूमि की अनुपलब्धता के कारण नहीं हो पा रहा है. अब तक स्थाई शौचालय का निर्माण भी नहीं हो सका है. इसलिए नगर परिषद को बस स्टैंड व शौचालय निर्माण के लिये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का अनुरोध जिले के प्रभारी मंत्री से किया गया है. इसी तरह ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पूर्व में मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के क्रम में नगर परिषद क्षेत्र में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर एक मांग पत्र उन्हें सौंपा गया था. इसमें मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा जारी एक पत्र में परिवहन विभाग को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. बावजूद इसी दिशा में अब तक जरूरी पहल नहीं होने की जानकारी प्रभारी मंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन के माध्यम से दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version