नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से दंपती घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद नरपतगंज थाने में आवेदन देकर दंपती ने न्याय की गुहार लगायी है. घायल जीवछपुर वार्ड संख्या 4 निवासी पवन साहनी पिता सुखदेव साहनी व सुनीता देवी पति पवन सहनी है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर पड़ोस के लक्ष्मण साहनी समेत अन्य लोगों ने दंपती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में पवन साहनी का एक कान भी कट गया है. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाने में आवेदन दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित का घर थाना क्षेत्र से सटे भीमपुर थाना क्षेत्र में आता है. भीमपुर थाने में आवेदन देने के लिए पीड़ित को भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें