नरपतगंज. नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के चंदा साइफन के समीप गुरुवार की देर रात एक सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल ले जाया जहां से उसे रेफर कर दिया गया. है. दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी शैलेंद्र कुमार पिता गरीब लाल बहरदार गुरुवार की देर रात फुलकाहा बाजार से सब्जी बेचकर वापस अपने गांव दरगाहीगंज से पथराहा लौट रहा था. जैसे ही वह चंदा साइफन के समीप पहुंचा कि कुछ अपराधी वहां खड़े थे. अपराधियों को देखकर वह भागने लगा. इस दौरान युवक पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जो गोली उसके पांव में लगी. हो-हल्ला करने पर आसपास के लोग जमा हो गये व उसे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद से घायल युवक या उसके परिजनों ने नरपतगंज थाने में किसी प्रकार से आवेदन या संपर्क नहीं किया है. 4
संबंधित खबर
और खबरें