Bihar News: अररिया में अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक लालू को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News: अररिया में बाइक सवार अपराधियों ने बैरियर काट रहे युवक पर दिनदहाड़े गोली चला दी है. हालांकि इस गोलीबारी में युवक बा-बाल बच गया है. अस्पताल में उसका इलाज जारी है.

By Anand Shekhar | February 15, 2025 6:09 PM
an image

Bihar News: अररिया के नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल पर शीनवार को एक बैरियर कर्मी पर गोली चलाई गई. बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. गोली युवक के हाथ और सीने के आर-पार हो गई. जिससे घायल युवक की जान बाल-बाल बच गई. घायल युवक क पहचान नगर थाना क्षेत्र के गैयारी वार्ड नंबर 04 के निवासी लाल मोहम्मद उर्फ ​​लालू के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बैरियर काटने का काम करते है युवक

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने ऑटो का बैरियर काट रहे युवक पर गोली चला दी. तभी युवक ने अपराधियों को देख लिया और भागने का प्रयास किया. जिसमें गोली उसके हाथ और सीने के आर-पार हो गई और युवक की जान बाल-बाल बच गई. घायल युवक जीरो माइल पर बैरियर काटने का काम करता है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. नगर थाना प्रभारी मनीष कुमार रजक स्वयं मौके पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से भी विस्तृत जानकारी ली.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 2025 में बनायेंगे इतिहास, एनडीए घटक दल के अध्यक्षों ने भरी हुंकार

क्या बोले थानाध्यक्ष

नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

इनपुट- मृगेंद्र सिंह मणि, अररिया

ये भी पढ़ें: अनंत सिंह की जमानत याचिका कोर्ट से खारिज, बेल के जाना होगा पटना हाईकोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version