अररिया. एसएसबी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा क्षेत्र के मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, पूर्णिया के सहयोग से बाह्य सीमा चौकी मधुबनी के कार्य क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सामुदायिक भवन मधुबनी में छह दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. यह प्रशिक्षण कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन व सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव की देखरेख में किया जा रहा है. प्रशिक्षण में मधुबनी गांव के कुल 23 ग्रामीण भाग ले रहे हैं. जिन्हें अगले 06 दिनों तक उप कमांडेंट डॉ घनश्याम पटेल पशु चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया द्वारा दुग्ध उत्पादन संबंधित विभिन्न गुर सिखाये जायेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव ने बताया कि डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती बेरोजगार ग्रामीणों को स्वरोजगार की ओर अग्रसर करना है. इसके अलावा ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, श्री अन्न का उपयोग व उसके फायदे, नशे से होने वाले दुष्प्रभाव आदि विषय में जागरूक किया गया. इस दौरान मधुबनी गांव के उप मुखिया अरुण सिंह, वार्ड पार्षद राज कुमार, मधुबनी कैंप प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अशोक ठाकुर, मुआ पशु चिकित्सा मुकेश कुमार, आरक्षी योगेश कुमार सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे.13
संबंधित खबर
और खबरें