
फारबिसगंज. विगत दिनों थाना क्षेत्र के परवाहा में पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी सह दवा दुकान के प्रोपराइटर दवा व्यवसायी विकास कुमार मिश्रा के घर अपराधियों ने लूट के प्रयास के क्रम में धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी पत्नी को घायल कर देने व दवा व्यवसायी के पांव टूट जाने की घटना के बाद फारबिसगंज दवा व्यवसायी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित दवा व्यवसायी के घर पहुंच कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इस क्रम में फारबिसगंज दवा व्यवसायी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, संरक्षक विनोद सरावगी, संगठन सचिव कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनू, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन के साथ-साथ स्थानीय दवा व्यवसायी सन्नी कुमार, सर्वेश केसरी ,धनंजय शांडिल्य, अवधेश केसरी सहित अन्य ने पीड़ित दवा व्यवसायी के घर जाकर उनका हाल जाना व पूरे घटना घटनाक्रम की जानकारी ली. संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह व सचिव मनोज कुमार भारती ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है की घटना का त्वरित अनुसंधान कर इस कांड में शामिल अपराधियों के पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जाये. 9
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है