रसोइया का मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर तत्काल 10 हजार करने की मांग

बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन ( एटक) का जिला सम्मेलन टाउन हॉल में सैकड़ों रसोइया की भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By RAUSHAN BHAGAT | March 11, 2025 6:52 PM
feature

बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) का जिला सम्मेलन आयोजित, प्रतिनिधि, अररिया. बिहार राज्य विद्यालय रसोईया यूनियन ( एटक) का जिला सम्मेलन टाउन हॉल में सैकड़ों रसोइया की भागीदारी से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सम्मेलन में रसोइयों को सरकारी कर्मी का दर्जा देने, मानदेय 1650 रुपये से बढ़ाकर तत्काल 10, 000 रुपये करने, एमडीएम से एनजीओ को बाहर करने, 10 माह नहीं साल के 12 माह का मानदेय देने से संबंधित मांगें पारित की गयी. जिले के सभी प्रखंडों के सैकड़ों रसोइया ने सवेरे से ही टाउन हॉल में एकत्रित होकर सम्मेलन में ऊर्जा भरने का काम किया. सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि यदि रसोईया एक लोकतांत्रिक देश चाहती है तो उसे एक लोकतांत्रिक संगठन का निर्माण करना होगा. इस दिशा में सम्मेलन एक जरूरी कदम है. अपने मानदेय में वृद्धि के सवाल के साथ साथ रसोइया ने सरकार की संवेदनहीनता को भी उजागर किया. वहीं सम्मेलन में वार्ड पार्षद रंजीत पासवान ने कहा कि रसोइया एकता ही उसके सम्मानजनक जिंदगी का रास्ता है. जन-जागरण शक्ति संगठन के महासचिव जीतेंद्र पासवान ने भी गीत व बातचीत में सरकार के रसोइया के प्रति उदासीनता को सामने लाया. एटक की बिहार राज्य कमेटी के महासचिव अजय कुमार ने अपनी बात रखते हुए एक राज्यव्यापी आंदोलन की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने सभी रसोइया को याद दिलाया कि रसोइया को अपनी जीविका व सम्मान के मुद्दों पर ही अपना वोट देना चाहिये. धर्म के बहकावा में अपना वोट नहीं गवाना चाहिये. सम्मेलन में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन (एटक) की अररिया जिला इकाई का गठन किया गया. वहीं जिला सचिव में चंद्रिका सिंह, जिलाध्यक्ष कामायनी स्वामी व संयुक्त सचिव को सदन ने चुना. जिला कमेटी का विस्तार करते हुए रंजीत पासवान को उपाध्यक्ष, सहायक सचिव के रूप में बेचन प्रसाद सिंह व असिया देवी को जोड़ा गया. रसोईया विजय सिंह, उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, राज कपूर, शीतल मंडल, रुपेश, धनेश्वर मंडल व ललिता देवी को सदस्य के रूप में चुना गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version