अररिया. पुलिस लाइन अररिया में दीदी की रसोई की शुरुआत शुक्रवार को हुई. दीदी की रसोई का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनि कुमार व जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर मौजूद अधिकारियों ने मौके पर दीदियों की शुभकामनाएं दी. मौके पर बड़ी दर्जनों पुलिस कर्मी, जीविका दीदी व अन्य मौजूद थे. पुलिस लाइन में दीदी की रसोई का संचालन शुरू होने से पुलिस कर्मियों को घर जैसा पौष्टिक व स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सकेगा. जीविका दीदियों को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल से दीदियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराना है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज, एससी-एसटी विद्यालय फारबिसगंज में पूर्व से दीदी की रसोई सफलता पूर्वक संचालित है.
संबंधित खबर
और खबरें