सत्र 2025-28 के लिए संगठनात्मक चुनाव कराये जाने पर चर्चा

फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कोर कमेटी की एक बैठक संघ की अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 23, 2025 7:25 PM
feature

केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक आयोजित फारबिसगंज. फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कोर कमेटी की एक बैठक संघ की अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें दवा व्यवसाय से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ-साथ सत्र 2025-28 के लिए संगठनात्मक चुनाव कराये जाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह ने बताया कि अगस्त महीने में यह चुनाव संपन्न कराए जाने की संभावना पर चर्चा हुई. चुनाव की प्रक्रिया के प्रथम चरण में नये दुकानदारों को सदस्य बनाये जाने व पुराने सदस्यों का नवीकरण करने का काम इस रविवार से शुरू किया जायेगा. वहीं संघ के संरक्षक विनोद सरावगी ने कहा की कंपनियों के द्वारा नये स्टॉकिस्ट बनाने की प्रक्रिया में एलओटी को प्रभावी व कारगर रूप से लागू किया जाना चाहिये. संघ के सचिव मनोज कुमार भारती ने कहा कि इस चुनाव के साथ-साथ त्रिवार्षिक आमसभा भी आयोजित की जायेगी. संगठन सचिव कुंदन कुमार ने बताया की फारबिसगंज अनुमंडल में अनुज्ञप्ति प्राप्त दवा दुकानों की संख्या 750 से भी ज्यादा हो गयी है. वहीं प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन ने कहा कि इस चुनाव के संदर्भ में बिहार केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की पटना में आगामी 08 जून को होने वाली बैठक में भी प्रांतीय पदाधिकारियों से भी चर्चा की जायेगी. मौके पर कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सोनु, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, शाखा समन्यक गणेश यादव, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा, वरिष्ठ सदस्य घनश्याम जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version