
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. मुखिया पद के लिए आवंटित चुनाव चिह्न इस प्रकार हैं. वीरनगर पूर्व से आसियान प्रवीण को मोती की माला, अशफरात बेगम को ढोलक, नासरीन खातून को कलम-दवात, पूनम देवी को टेंपो, रहीना को पुल, रहमती बेगम को बैंगन, रुकसाना को ब्रश, शाइस्ता प्रवीण को चिमनी, शोभा देवी को कैमरा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए वीरनगर पूर्व से चुनाव चिह्न इस प्रकार आवंटित किये गये. जिसमे गीता देवी को नारियल, नजीर आलम को चारपाई, प्रकाश मंडल को कप-प्लेट, फरहीन जहां को कंधा, मुश्ताक को बरगद का पेड़, राजो खातून को डोली, सफीना खातून को फ्रॉक चुनाव चिह्न प्राप्त हुआ, हरिपुर कलां पंचायत से वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव चिह्न दिया गया. जिसमे खुशबू कुमारी को गेहूं की बाली, ममता देवी को पीपल का पत्ता चुनाव चिह्न आवंटन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है