फारबिसगंज. डीएम अनिल कुमार बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय पहुंच कर किये जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य का जायका लिया. प्रखंड के दो पंचायत में सरपंच पद के लिए संपन्न हुए पंचायत उप चुनाव का शुक्रवार को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर भी मौजूद कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बताया जाता है कि डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में पहुंचे जहां मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे मौजूद कनीय पदाधिकारियों व बीएलओ से कार्य के प्रगति की जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने मौजूद बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ क्षेत्र में भ्रमण कर गणना प्रपत्र को प्राप्त कर उसे ऑनलाइन करें. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि फारबिसगंज प्रखंड में अब तक लगभग 02 लाख 40 हजार गणना प्रपत्र बीएलओ के द्वारा प्राप्त कर लिया गया है. जिसे ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है कि कार्य गणना प्रपत्र प्राप्त करने व उसे ऑनलाइन करने के कार्य मे गति लाये. ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर उक्त कार्य को संपन्न किया जा सके. मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,डीसीएलआर अमित कुमार,बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,बीएसओ अमरनाथ गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. 17
संबंधित खबर
और खबरें