54-प्रतिनिधि, अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार ने सोमवार को ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस क्रम में डीएम ने ईवीएम के एफएलसी हॉल व एफएलसी से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिये. बताया गया कि जिले में ईवीएम के एफएलसी के लिए 13 मई की तिथि निर्धारित है. सुरक्षा संबंधी उपायों के तहत बैरिकेडिंग की गयी है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम को लेकर सशस्त्र महिला व पुरुष बल की तैनाती की गयी है. डीएफएमडी, मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, सहित अन्य जरूरी इंतजाम किये गये हैं. ईवीएम के एफएलसी की प्रक्रिया 13 मई से शुरू होकर 30 मई तक संचालित किया जायेगा. एफएलसी के संपूर्ण प्रक्रिया की मॉनिटरिंग व वेबकास्टिंग जिला व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर की जायेगी. बिना वैध आईडी के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित होगा. इस क्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार नोडल पदाधिकारी संजय कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. —- महिला संवाद कार्यक्रम में 22 हजार महिलाओं ने रखे अपने विचार अररिया. जिले में महिला संवाद कार्यक्रम सफलता पूर्वक जारी है. महिलाओं के विकास व महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जन जागरूकता फैलाने व महिलाओं को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. अत्याधुनिक सुविधा युक्त 18 संवाद रथ के माध्यम से जिले के विभिन्न पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम के भाग लेकर स्थानीय महिलाएं अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को रखते हुए क्षेत्र के विकास से जुड़े अपना महत्वपूर्ण सुझाव रख रही हैं. महिलाओं के सुझाव को जहां एक जगह संधारित किया जा रहा है. वहीं इसे निर्धारित एप पर अपलोड भी किया जा रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान अब तक 22 हजार महिलाएं अपना विचार रख चुकी हैं. कार्यक्रम के दौरान तीन वीडियो प्रदर्शित किये जाते हैं. इसमें महिला सशक्तिकरण, जीविका की सफलता व मुख्यमंत्री के विकास यात्रा से संबंधित है.
संबंधित खबर
और खबरें