:35- प्रतिनिधि, फारबिसगंज
—————-
छापेमारी में शराब तस्कर गिरफ्तार
भरगामा. भरगामा पुलिस ने छापेमारी कर 9 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि एक तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जयनगर वार्ड संख्या 08 में वृहत पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है. वहीं एसआई राजनारायण यादव, एसआई रौशन कुमार व सशस्त्र बल की टीम बनाकर कारोबारी के घर छापेमारी कर चार लीटर देशी चुलाई शराब के साथ सुरेश सरदार पिता रामदेव सरदार जयनगर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पांच लीटर देशी चुलाई शराब देवनारायण सरदार पिता कुसुम लाल सरदार के घर से बरामद किया गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर देवनारायण सरदार भागने में सफल रहा. इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सुरेश कुमार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया है, जबकि फरार तस्कर की खोजबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है