
सिकटी. प्रखंड क्षेत्र के ठेंगापुर के वार्ड संख्या 13 में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से 15 घर जल गये. ठेंगापुर के वार्ड सदस्य चंदन कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. देखते ही देखते 11 परिवारों का 15 घर जले गये. घर में रखे अनाज, कपड़ा, नगदी, जेवर-जेवरात सहित 20 लाख रुपये की क्षति का अनुमान बताया जा रहा है. वहीं अगलगी पीड़ित परिवारों में शिवनाथ यादव पिता टेटनु यादव, अनिल यादव, बेचन यादव, रूपेश सरदार,उपेंद्र सरदार, युगेश्वर सरदार, विष्णु सरदारव मसोमात माला देवी शामिल हैं. वहीं रामानंद यादव, मनोज यादव व संतोष यादव का एक-एक घर भी आंशिक रूप से जल गये. आग की सूचना पर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या, मुखिया बबन झा, सरपंच प्रमोद मंडल, पूर्व मुखिया मथुरानंद मंडल सहित जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दिया. साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
आग से एक घर जले, हजारों की क्षति
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा वार्ड संख्या 09 मिलन चौक के समीप शुक्रवार की देर रात लगी आग लगने से दो घर जले गये. घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन सहजित पांच खस्सी जल कर मर गया. अगलगी पीड़ित मो अब्दुल पिता स्व नूर मोहम्मद ने बताया कि आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग सका है. वहीं आग इतनी भयावह थी कि ग्रामीणों को आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करना पड़ा. पीड़ित के अनुसार अगलगी की जानकारी सीओ को दे दी गई है. वहीं राजस्व कर्मचारी अगलगी स्थल का निरीक्षण कर प्राप्त रिपोर्ट सीओ को दिया गया है.
————मारपीट में चार लोग घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के ककोड़वा गांव में आपसी विवाद में चार लोग घायल हो गया. चारों घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी लाया गया. घायलों में ककोड़वा गांव के कुलसुम, तसरून, बीबी बेगम व मोइन उद्दीन शामिल हैं. इधर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि चारों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है