बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायजा
वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो मुर्शीद आलम ने बताया कि पलासी प्रखंड के लगभग सभी पंचायत बकरा, रतवा, सुरकिया धार, सौरा धार नदी के तटवर्ती लोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं. उन्होंने बीते वर्ष 2017 की बाढ़ का जिक्र करते हुए बताया कि उस दौरान आयी बाढ़ ने प्रखंड को तहस-नहस कर दिया था. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर रहने को विवश हो गये थे. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायतों में बाढ़ के दौरान सहयोग की अपील की. इस दौरान संभावित बाढ़ के मद्देनजर एमओ अजित कुमार को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं. स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम ने बाढ़ के दौरान जरूरत की सारी दवाइयां उपलब्ध होने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को बाढ़ के दौरान प्रखंड के विभिन्न नदी घाटों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी. वहीं कोठी घाट स्थित पुलिया के समीप कटाव रोधक व्यवस्था करने पर सहमति जतायी गयी. मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, मुखिया रामकृपाल विश्वास, रामप्रसाद चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, मो नासिर, रामानंद साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है