बाढ़ को देखते हुए विभिन्न नदी के घाटों पर करायी गयी नाव की व्यवस्था

प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में मंगलवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 15, 2025 6:53 PM
an image

बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लिया गया बाढ़ की तैयारियों का जायजा

वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो मुर्शीद आलम ने बताया कि पलासी प्रखंड के लगभग सभी पंचायत बकरा, रतवा, सुरकिया धार, सौरा धार नदी के तटवर्ती लोग बाढ़ से प्रभावित होते हैं. उन्होंने बीते वर्ष 2017 की बाढ़ का जिक्र करते हुए बताया कि उस दौरान आयी बाढ़ ने प्रखंड को तहस-नहस कर दिया था. लोग अपने-अपने घरों को छोड़ कर ऊंचे स्थानों पर रहने को विवश हो गये थे. बैठक में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सदानंद यादव ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायतों में बाढ़ के दौरान सहयोग की अपील की. इस दौरान संभावित बाढ़ के मद्देनजर एमओ अजित कुमार को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं. स्वास्थ्य विभाग के सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम ने बाढ़ के दौरान जरूरत की सारी दवाइयां उपलब्ध होने की जानकारी दी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को बाढ़ के दौरान प्रखंड के विभिन्न नदी घाटों पर चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गयी. वहीं कोठी घाट स्थित पुलिया के समीप कटाव रोधक व्यवस्था करने पर सहमति जतायी गयी. मौके पर बीडीओ आदित्य प्रकाश, मुखिया रामकृपाल विश्वास, रामप्रसाद चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर, मो नासिर, रामानंद साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version