बिहार अररिया में रहस्यमय तरीके से युवक की हुई मौत, मोबाइल जब्त करके गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

अररिया के फारबिसगंज में एक युवक मकई के खेत में अधमरे हालत में मिला था. उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. उसकी मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2025 2:18 PM
feature

बिहार के अररिया जिले में फारबिसगंज शहर से सटे प्रखंड के मझुआ पंचायत के पोटरी गांव के वार्ड संख्या दो में एक युवक अधमरे हालत में मिला. मक्का के खेत से बेहोशी के हालात में मिले 17 वर्षीय इंटर के छात्र की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है.

लगातार फोन करके किसी ने बुलाया और हो गया लापता

मृतक छात्र की पहचान फारबिसगंज के मझुआ थाना अंतर्गत पोटरी वार्ड संख्या 02 निवासी सिकंदर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार मंडल बताया जाता है. घटना के संदर्भ में मृतक छात्र के बड़े पापा उपेंद्र मंडल व बड़ा भाई छोटू कुमार सहित अन्य परिजनों ने बताया कि छात्र मंटू कुमार मंडल गुरुवार को लगभग दस बजे पढ़ कर घर लौटा. इसी क्रम में उसके मोबाईल पर कई फोन आने लगे तो वह लगभग साढ़े दस बजे घर से निकला. जिसके बाद दोपहर बाद तक जब घर नही पहुंचा. उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. जिसके बाद वो लोग उसे खोजना शुरू किए.

मकई के खेत में मिली लाश

बताया कि खोजने के क्रम में घर से लगभग 500 मीटर दूर मकई के खेत में उक्त छात्र बेहोशी की हालत में अधमरा स्थिति में मिला. जिसे ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया.अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद पड़ोसी देश नेपाल के एक अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया. जहां ईलाज के दौरान गुरुवार की रात को मंटू कुमार की मौत हो गयी.

परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी

मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों ने हत्या किए जाने का आशंका व्यक्त की है. इधर मकई के खेत से अधमरा स्थिति में मिले छात्र का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक छात्र के शव को लेकर शुक्रवार की सुबह आदर्श थाना फारबिसगंज पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अनि आकाश कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने मृतक छात्र के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया.

पुलिस ने फोन कब्जे में लिया

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा पहुंचे और मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों व मौजूद ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. मृतक छात्र के मोबाइल को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया गया. घटना को ले कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया गया है.

मृतक छात्र के मोबाइल से खुल सकता है घटना का राज

प्रखंड क्षेत्र के मझुआ पंचायत के पोटरी गांव के वार्ड संख्या 02 में अवस्थित मकई के खेत से बेहोशी के हालत में अधमरा स्थिति में मिले इंटर के छात्र मंटू कुमार मंडल की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस के द्वारा उक्त मृतक छात्र के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा जब्त किये गये मृतक छात्र के मोबाइल से घटना का राज खुल सकता है.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

मझुआ पंचायत के पोटरी गांव में मकई के खेत से उसी गांव के निवासी 17 वर्षीय छात्र मंटू कुमार मंडल बेहोशी के हालात में अधमरा स्थिति में उनके परिजनों को गुरुवार के दोपहर बाद मिला था. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मृत्यु की वजह स्पष्ट नही हो रही है. पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जांच किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है.
मुकेश कुमार साहा
एसडीपीओ फारबिसगंज

(फारबिसगंज से मो. कलीमुद्दीन की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version