बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बब्बन सिंह ने थामा जन सुराज का हाथ

नीतीश के हाथ में डमरू, कभी राजद, तो कभी भाजपा में बजाते हैं : पप्पू सिंह

By PRAPHULL BHARTI | May 27, 2025 11:49 PM
an image

अररिया. जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह मंगलवार को अररिया पहुंचे. उनके अररिया आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज के समीप उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद वे सीधे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन के निज आवास पर पहुंचे. जहां चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष को शॉल व बुके देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इसके बाद औपचारिक बातचीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बब्बन को जन सुराज की सदस्यता दिलायी. यहां बता दें कि चंद्रशेखर सिंह बब्बन दो बार भाजपा के जिलाध्यक्ष व पिछली बार लोजपा के टिकट से अररिया विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं. इस मिलन समारोह के बाद से जिले के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. जन सुराज राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है, तो हम भी जनता के साथ चलना चाहते हैं. नीतीश जी तो अपने हाथ में डमरू रखते हैं, एक बार डमरू बजाया तो राजद में चले गये, उधर कुछ हुआ तो डमरू बजा कर भाजपा में चले आये. राजद व जदयू के चरित्र को जनता देख चुकी है, जन सुराज को छोड़ कर किसी दल के पास कोई विजन नहीं है, बड़ी-बड़ी बात कहने वाले भाजपा वाले बिहार में क्यूं नहीं अकेली लड़ जाती है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर सिंह बब्बन एक मजबूत संगठनकर्ता हैं, उनके जन सुराज में आने से निश्चित ही पार्टी को मजूबती मिलेगी. इधर चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह से पूर्व से ही प्रभावित रहे हैं, इसलिये उनके आदेश पर पार्टी में आये हैं. पूर्णिया व सहरसा प्रमंडल में पार्टी को मजबूत करने का निश्चित ही वे सकारात्मक प्रयास करेंगे. उनकी चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है, बस संगठन के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों को पालन करना ही सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. मौके पर जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, जिला मुख्य प्रवक्ता कुमुद रंजन सिंह, राज्य कोर कमेटी सदस्य देवराज साह, प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्णिया से जिला परिषद सदस्य संतोष सिंह, सत्यम सिंह, गौतम विश्वास, अर्जुन सिंह, सौरभ कुमार सुमन, फैसल जावेद यासीन, परवेज मुशर्रफ, अंजू परवेज, प्रलयंकर सिंह गब्बर, पार्टी के विधानसभा प्रभारी विजय सिंह, डॉ फरहत आरा, शामी राउफ, मो रागिब, पप्पू पासवान, बेचन पासवान, अनिल सिंह, सुभाष पासवान, भरगामा जिला परिषद सदस्य नीलम देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version