
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत स्थित मवि के सामने शुक्रवार की रात बाइक हटाने की विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. जिसमे चार लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. दोनों पक्षों ने नापतगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. वहीं थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जानकारी के अनुसारन दरगाहीगंज पंचायत के निवासी रूपेश यादव पिता विजय यादव अपनी बाइक से फरही स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी का कार्ड का वितरण करने जा रहा था. जैसी वह फरही स्कूल के समीप पहुंचा कि वहीं पर पूर्व से दो बाइक लगाकर तीन-चार की संख्या में युवक खड़ा था. बाइक हटाने के कहने पर वहां पर मौजूद युवकों ने गाली-गलौच करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से करीब चार लोग घायल हो गया. वहीं दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज के बाद दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में दरगाहीगंज निवासी रूपेश कुमार यादव व फरही निवासी मो साजन आदि घायल हो गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ——————– आपसी विवाद में मारपीट, प्राथमिकी दर्ज नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के फरही पंचायत के वार्ड संख्या 06 में आपसी विवाद दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है. मामले में दोनों पक्षों के द्वारा नरपतगंज थाना पहुंचकर मारपीट कर छिनतई करने का गंभीर आरोप लगाया गया है. जबकि घटना दोनों पक्षों के द्वारा 01 जुलाई का बताया जा रहा है. हालांकि दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन मामले में नरपतगंज पुलिस के द्वारा कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है. एक पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन में प्रमोद यादव पिता स्व ताराचंद यादव फरही वार्ड संख्या 07 निवासी ने बताया कि 01 जुलाई को अपने पुत्र के साथ सुबोध के घर गये थे. जहां से रुपये लेकर वापस लौट रहे थे. इसी बीच रास्ते में गुड्डू कापरी, सुरेश कापरी के द्वारा मारपीट कर घायल करते हुये 01 लाख 11 हजार छिनतई की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरे पक्ष के फरही निवासी गुड्डू कुमार पिता प्रभाकर मंडल ने बताया कि एक जुलाई को हम फारबिसगंज जा रहे थे. इसी बीच 17 नंबर सड़क के पास प्रमोद यादव व कौशल यादव के द्वारा मारपीट कर डेढ़ लाख छिनतई कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है