अररिया. दो लोगों के खाता से हुए 15.62 हजार रुपये साइबर फ्रॉड मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने पांच दिन के भीतर कांड का उद्भेदन किया है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. एसपी ने बताया कि गत 18 जून को भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी पवन कुमार पिता श्याम सुंदर यादव के द्वारा साइबर अपराध थाना अररिया में एक आवेदन दिया गया था. जिसमें उन्होंने अपने पिता के फारबिसगंज स्थित अड़राहा एक्सिस बैंक खाता से गत 20 मई से 27 मई तक कुल 15 लाख 62 हजार 201 रुपये की अवैध निकासी की शिकायत की गयी. साइबर थाना में मिली शिकायत पर साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी रजिया सुल्ताना द्वारा थाना में कांड संख्या 19/25 दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया गया. एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थानाध्यक्ष रजिया सुल्ताना के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा वादी के अड़राहा एक्सिस बैंक के अकाउंट स्टेटमेंट व संदिग्ध मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेष्ण के आधार पर फारबिसगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पानी टंकी निवासी यश कुमार पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अभिरक्षा में हिरासत में लिया गया. यश कुमार से पुलिसिया पूछताछ के दौरान अड़राहा एक्सिस बैंक फ्रॉड मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य दो साथियों का नाम भी बताया. जिसमें नरपतगंज थाना क्षेत्र के खाब्दह कन्हैली निवासी आमोद लाहोटिया पिता महेंद्र लाहोटिया व फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड संख्या 07 निवासी राजू रंजन पिता विजय कुमार साह शामिल है. इन्हें पुलिस द्वारा गिरफतार किया गया. एसपी ने आगे बताया कि अड़राहा एक्सिस बैंक फ्रॉड मामले में बैंक की भूमिका की भी जांच की जा रही है. खाताधारक के भौतिक रूप से उपस्थित नहीं होने के बाद भी खाताधारी के खाता से मोबाइल संख्या कैसे बदल दिया गया. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी के पास से 06 मोबाइल, 15 आधार कार्ड व पैन कार्ड, विभिन्न बैंक के 04 एटीएम कार्ड व 01 वोटर कार्ड :- की बरामदगी की गई है. इस गिरफ्तारी में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी रजिया सुल्ताना, पुअनि कुंदन कुमार, पुअनि सरोज कुमार, पुअनि मनिषा कुमारी, दीपक कुमार दास सहित सिपाही अमरजीत कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें