Bihar News : लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था युवक, प्रेमिका के घरवालों ने किया मना, तो पुलिस के सामने ही खुद को मार ली गोली

Bihar News : अररिया में एक युवक ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी प्रेमिका के परिवार ने लिव-इन रिलेशनशिप की इजाजत देने से इनकार कर दिया था.

By Anand Shekhar | November 22, 2024 8:28 PM
feature

Bihar News : प्रेम प्रसंग में एक युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. उसने लड़की के परिजनों को समझाने की कोशिश की. जब वे नहीं माने तो उसने पिस्तौल दिखाकर उन्हें धमकाया. पुलिस पहुंची तो उसने खुद को घर में बंद कर लिया. जब परिजन फिर भी नहीं माने तो उसने खुद को गर्दन में गोली मार ली और उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना अररिया के भरगामा की है.

शादी नहीं, लिव-इन रिलेशनशिप चाहता था युवक

जानकारी के अनुसार भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर वार्ड नंबर 3 में रह रहे रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख वार्ड नंबर 8 निवासी योगी दास के 24 वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार राम का भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर की एक लड़की के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़का और लड़की हमेशा फोन पर बात करते थे. जैसे ही इस बात की खबर लड़की के परिजनों को मिली तो वे बैरख स्थित लड़के के घर पहुंचे और रिश्ते की बात की, वहीं लड़का मंजीत पांच साल तक शादी नहीं करने की जिद पर अड़ा रहा. लड़का सिर्फ लड़की के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहता था.

हथियार दिखा कर लड़की के घर वालों को धमकाया

गुरुवार की देर रात युवक लड़की से मिलने खुटहा गांव आया और हथियार का भय दिखाकर परिजनों को धमकाने लगा. उसने कहा कि लड़की को मेरे सामने करो, नहीं तो सबको गोली मार दूंगा. इसके बाद उसने खुद को दरवाजे के पास एक कमरे में बंद कर लिया. इसी बीच सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, भरगामा थाना प्रभारी राकेश कुमार, अपर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई चंद्रप्रकाश प्रसाद, एसआई सिफत यादव, एसआई धर्मनाथ राय व सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया.

युवक ने खुद को मार ली गोली

पुलिसकर्मी और युवक के बीच कई समझौते हुए. यहां तक ​​कि युवक को गिरफ्तार न करने और युवती से उसकी शादी करवाने जैसे लिखित वादे भी किए गए. लेकिन युवक ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों को विफल करते हुए रात करीब 1 बजे खुद को सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

सिर के आर-पार हो गई गोली

आत्महत्या के बाद पुलिस और ग्रामीणों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तब तक युवक बेहोश हो चुका था. खून से लथपथ मंजीत कुमार के दाहिने हाथ में पिस्तौल थी. उसने खुद को गर्दन में गोली मार ली थी, जो उसके सिर से आर-पार हो गई. मंजीत को मैक्स 7 अस्पताल पूर्णिया ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read : Bihar By Election Result Live: नीतीश, तेजस्वी या प्रशांत किशोर में कौन मारेगा बाजी? कल होगा फैसला!

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version