41-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा सोमवार को 11 सूत्री मांगों को लेकर ग्राम रक्षा दल महासंघ ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश प्रवक्ता मो शाहजहां ने की. बैठक में 11 सूत्री मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. ग्राम रक्षा दल महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता मो शाहजहां ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान सभा चुनाव के पूर्व यदि सरकार ने ग्राम रक्षादल महासंघ की 11 सूत्री मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो ग्राम रक्षा दल महासंघ पटना में संघ सदस्यों के साथ आमरण अनशन को मजबूर होगा. इस मौके पर फूलचंद सिंह, पप्पू कुमार यादव, मो रसूल, किशन ततमा, चंदन यादव, उपेंद्र यादव सहित दर्जनों संघ सदस्य मौजूद थे.
गैरेज में लगी आग, लाखों की क्षति
:42-कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के निकट सुभाष गुप्ता मेडिकल हॉल के निकट बने गैरेज में रविवार की रात लगभग दो बजे गैरेज में आग लग गयी. इस आग में सभी सामान जलकर राख हो गये. गैरेज मिस्त्री मो इश्तियाक ने बताया कि अन्य दिनों की तरह रविवार को भी गैरेज बंद कर घर चला गया. इधर रात को लगभग दो बजे अगल-बगल के ग्रामीणों ने मोबाइल पर जानकारी दी कि गैरेज में आग लगी है. वहीं आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया. गैरेज मिस्त्री मो इश्तियाक ने बताया कि आगलगी में गैरेज में रखा बाइक समेत अन्य सामान लगभग एक लाख का सामान जला है. कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .