आग लगने से आधा दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

लोगों ने की मुआवजे की मांग

By RAHUL KUMAR SINGH | July 13, 2025 8:27 PM
feature

जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के चौकता पंचायत के वार्ड संख्या पांच मछेला टोला भेभड़ा गांव में शनिवार की देर शाम अचानक लगी आग से आधा दर्जन घर जल गये. जिसमें पांच लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग की इस घटना में अनाज, कपड़े, जेवरात, मोटर, साइकिल सहित अन्य सामान जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ित परिवारों में हसीब, मतीन, हारून तीनों पिता स्व नइम, अकबर पिता जियाउल शामिल हैं. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों ने अंचल पदाधिकारी नजमुल हसन से अगलगी पीड़ितों को मुआवजा व राहत सामग्री देने की मांग की है. समाचार लिखें जाने तक सीओ के निर्देश पर हल्का कर्मचारी अगलगी पीड़ितों को सूचीबद्ध करने में जुटे थे. घटना के बाद सभी अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे छोटे छोटे बच्चों के साथ रात गुजारने को मजबूर हैं. अगलगी पीड़ितों ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अबतक देखने नहीं पहुंचे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version