परवाहा. वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से बीबीए व बीसीए कोर्स चलाने की मान्यता मिलने से जहां महाविद्यालय के शासी निकाय के सदस्यों, शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मियों व छात्र- छात्राओं के बीच जश्न का माहौल है. वहीं जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों तथा प्रबुद्ध लोगों ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक व उप प्रधानाचार्य डॉ नूतन आलोक को हार्दिक बधाई दी है. अररिया जिला के किसी भी अंगीभूत या संबद्ध डिग्री कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता नहीं रहने से जिले के छात्र-छात्राओं को बीबीए व बीसीए कोर्स की पढ़ाई करने अन्यत्र जाना पड़ता था. वाइएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज, अररिया जिला का पहला एआइसीटीइ से बीबीए व बीसीए की मान्यता प्राप्त करने वाला कॉलेज बना. प्रिंसिपल डॉ अशोक कुमार आलोक ने पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह व कुलसचिव प्रो अनंत प्रसाद गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा ससमय नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिलने से महाविद्यालय को बीबीए व बीसीए कोर्स की मान्यता मिली. अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आलोक का लगनशीलता व कर्तव्यनिष्ठा का प्रतिफल है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित महाविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ ) से बीबीए व बीसीए कोर्स की मान्यता प्राप्त करना. अब जिले के निर्धन लोगों के बच्चों को भी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी. हर्ष व्यक्त करने वालों में प्रो बुद्धि नाथ सिंह, प्रो प्रमोद कुमार यादव, प्रो सुभाष चंद्र सिंह, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो इंदु कुमारी, प्रो सुरेश प्रसाद यादव, प्रो योगेंद्र यादव,प्रो भूषण कुमार यादव, प्रो पिंकी प्रेमा, प्रधान सहायक रितेष राज, महेश्वर प्रसाद मेहता, मुस्कान भारती, पुष्पा कुमारी, प्रीतम कुमारी, सपना कुमारी, रूबी कुमारी,सोनी कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं शामल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें