कुर्साकांटा. शनिवार की रात नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रविवार को प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मॉनसून लौट आने के कारण बारिश की आशंका पूर्व से ही व्यक्त की जा रही थी. लेकिन नदियों का बढ़ता जलस्तर बढ़ने से आमजनों को परेशान बढ़ गयी है. प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली नदियों में शामिल बकरा नदी, भलूआ, बड़जान, परमान, लोहनदरा, मसना समेत अन्य नदियों का जलस्तर में इजाफा दिखा. हालांकि बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान जरूर देखा गया.4
संबंधित खबर
और खबरें