अररिया. महात्मा गांधी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें समाज के जरूरतमंद, गरीब व असहाय लोगों की मदद को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर महात्मा गांधी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जोकीहाट मुखिया संघ के अध्यक्ष शाहिद आलम, संस्थापक कैसर हयात, सचिव रजी राही सहित कई समाजसेवी, डॉक्टर, शिक्षाविद व स्थानीय जनप्रतिनिधि इत्तफाक आलम, मुखिया कमरुज्जमा, मुखिया कासिम, मुखिया संजय यादव, मुखिया अख्तर हुसैन, मुखिया मुजाहिद, मुखिया आशिक, मुखिया शाहिद, मुखिया मोईन, मुखिया महबूब आलम, मुखिया नन्हा, मुखिया साजीद, मुखिया आसिफ, मुखिया शमीम सहित अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने सुझाव दिया कि ट्रस्ट को और ज्यादा सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए. ताकि भविष्य में अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके. बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले समय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, शिक्षा सहायता योजना व जनजागरूकता अभियान शुरू किये जायेंगे. बैठक का समापन सेवा व सहयोग के संकल्प के साथ किया गया.39
संबंधित खबर
और खबरें