इंडो-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

संदिग्धों पर रखी जा रही पैनी नजर

By RAHUL KUMAR SINGH | May 11, 2025 8:47 PM
an image

:9- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर रविवार को भी हाई अलर्ट बना रहा. जानकारी देते थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर जारी निर्देश का पालन करते हुए हाई अलर्ट जारी है. सीमा पार से आने व जाने वालों की सघनता से जांच के साथ आवश्यक कागजात की जांच पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री सिंह व एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी प्रभारी कुआड़ी पदाधिकारी द्वय ने बताया कि सीमा पर जहां जारी हाई अलर्ट के कारण सीमा पर चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवान तैनात हैं तो श्वान दस्ते के जरिये भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं सीमा को अभेद्य रखने को लेकर खुफिया एजेंसी भी प्रदत्त जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रविवार को भारत नेपाल सीमा पर बसे नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी निर्देश के तहत आवश्यक जानकारी दी गयी. भारत नेपाल सीमा पर खुली सीमा चौकी होने के कारण संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को निर्देश दिया गया है. सीमा पार से किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब एसएसबी सहित स्थानीय पुलिस को देने की बात कही गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version