भारतीय डाक विभाग का हाउसहोल्ड सर्वे शुरू

डाक सेवकों को दी रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 13, 2025 7:04 PM
feature

भरगामा. भारतीय डाक विभाग द्वारा गांवों में हाउसहोल्ड सर्वे शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य गांवों में आर्थिक व सामाजिक कल्याण के बारे में जानकारी एकत्र करना है. सर्वे के दौरान गरीबी व असमानता का मूल्यांकन करना व उपभोक्ता मूल्य की सूचकांक की गणना भी करना है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवकों को हाउसहोल्ड सर्वे, घरेलू सर्वेक्षण, विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण फारबिसगंज के अनुमंडल के डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने दिया. प्रशिक्षण के दौरान डाक निरीक्षक जहांगीर आलम ने डाक सेवकों को बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण डाक सेवकों को सर्वे के उद्देश्यों डाटा कलेक्शन के तरीकों व रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं से परिचित व अवगत कराना है. ताकि वह सर्वेक्षण प्रक्रिया को सही ढंग से समझ कर डेटा एकत्र कर सके. उन्होंने इस दौरान डेटा कलेक्शन के तरीकों व रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी डाक सेवकों को दिया. बताया सर्वे के दौरान डाक विभाग द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक सहित आर्थिक व सामाजिक कल्याण के बारे में जानकारी एकत्र करना है. साथ ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना भी करना है. प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल डिवाइस पर कैसे पत्रों को भरना है व कैसे डेटा एकत्र करना है. इसकी भी जानकारी दी गयी. ग्रामीण डाक सेवक द्वारा एकत्र किया गया डेटा ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रमों की जानकारी लोगों से लेने के बाद सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजना को लागू करने में मदद मिलेगी. इस मौके मेरीगंज के डाकपाल अशोक कुमार साह, नवीन कुमार, डाक अधिदर्शक उमेश प्रसाद भारती, ग्रामीण डाक सेवक प्रदीप मेहता, सजय झा, विवेकानंद कुमार उर्फ डिस्को, कमल प्रसाद कमल, कृत्यानंद यादव, सौरव कुमार, प्रवीण कुमार, सलोनी सुमन, काजल कुमारी, कमलेश श्रीवास्तव, ललित शर्मा, रजी हुसैन, शैलेश कुमार सहित सभी ग्रामीण डाक सेवक व कर्मी मौजूद थे.8

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version