अररिया के लोग नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू के साथ

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का अररिया में किया भव्य स्वागत

By PRAPHULL BHARTI | May 27, 2025 11:43 PM
an image

अररिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का अररिया पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. अररिया जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य शाद अहमद बबलू के द्वारा जीरो माइल अररिया चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया. शाद अहमद बबलू के बैरगाछी स्थित कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें अररिया प्रखंड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए व जदयू प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. उनके साथ अररिया जिला के जदयू प्रभारी इरशाद अली आजाद, मेजर इकबाल, प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे. अररिया विधान सभा के प्रभारी दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के अलावा जदयू के नेता बड़ी संख्या में लोगों ने मौके पर संबोधित किया. शाद अहमद बबलू ने कहा कि अररिया का बैरगाछी एक ऐतिहासिक जगह है. यहीं जिला का मुख्यालय हुआ करता था. उन्होंने कहा कि अररिया के लोग नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू के साथ हैं. प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि अगली बार नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनकर बिहार के गौरव व सम्मान को बढ़ाएंगे. मौके पर मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे किशनगंज के कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. लेकिन बबलूजी के अनुरोध पर मुझे अररिया के बैरागाछी में रुकने का मौका मिला. आप लोगों ने जिस अंदाज में मेरा स्वागत किया है. उसे मैं कभी भी भूल नहीं सकता. अररिया विधानसभा में शाद अहमद बबलू की लोकप्रियता को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी मेहनत निश्चित रूप से रंग लायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर न्याय के साथ विकास किया है. मौके पर अररिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कौसर, भोला मुखिया, मो जियाउल्लाह के अलावा जदयू नेता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version