
एप्रोच पथ के अभाव में अधूरा पुल निर्माण बना, ग्रामीणों के लिये बना मुसीबत भरगामा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के महथावा से शेखपुरा जगता को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. लेकिन एप्रोच पथ नहीं बनने से यह पुल अब ग्रामीणों के लिए सुविधा के बजाय परेशानी का सबब बनता जा रहा है. करीब 1.49 करोड़ रुपये 149.26543 लाख) की लागत से बनी यह आरसीसी पुल योजना के अनुसार 15 मार्च 2024 से शुरू होकर 14 मार्च 2025 तक पूरी की जानी थी. पुल निर्माण कार्य तो लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन दोनों ओर 122.40 मीटर लंबा एप्रोच पथ अब तक नहीं बनाया गया है. इस लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. बरसात शुरू होते ही दोनों ओर की कच्ची सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई है. जल-जमाव के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. ऐसे में महथावा व शेखपुरा जगता के बीच संपर्क टूटने का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों में इसको लेकर गहरी नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है