
अररिया. मादक पदार्थों के दुरुपयोग व अवैध व्यापार के विरुद्ध नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर छात्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को समाहरणालय में किया गया. इस एक दिवसीय कार्यशाला में मास्टर वालंटियर के साथ-साथ विभिन्न विद्यालय के बच्चे, गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र के साइकोलॉजिस्ट सहित अन्य ने भाग लिया. कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई शंभु कुमार रजक, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार सहित गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधि, नशा मुक्ति केंद्र सदर अस्पताल के साइकोलॉजिस्ट व उपस्थित पदाधिकारियों ने नशा के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ साथ इससे बचाव को लेकर भी जरूरी सलाह दिये. मौके पर कई बच्चों ने अपने व्यक्तिगत सुझाव दिये. मौके पर बुनियाद केंद्र के डीपीएम, जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार, साइकोलोजिस्ट शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है