डीएम ने दी गणना प्रपत्र के दस्तावेजों की जानकारी

25 जून से 26 जुलाई तक घर-घर सर्वेक्षण किया जाना है

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 2, 2025 8:56 PM
an image

अररिया. बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अररिया प्रखंड अंतर्गत गैयारी पंचायत के पश्चिम टोला के मतदाताओं से गणना प्रपत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी देते हुए उनसे फीडबैक प्राप्त किया. जिलाधिकारी ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल हों. कोई भी अपात्र मतदाता इसमें शामिल न हों. स्थानांतरित, मृत व मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि वाले नामों को हटाना इसका मुख्य उद्देश्य है. लोगों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत 25 जून से 26 जुलाई तक घर-घर सर्वेक्षण किया जाना है. 01 अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जायेगा. 01 अगस्त से 01 सितंबर 2025 तक सूची से संबंधित दावा व आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जायेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता समय पर प्रपत्र जमा नहीं करेंगे तो उनका नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया जायेगा. अगर कोई मतदाता समय पर गणना प्रपत्र जमा नहीं कर पाते हैं तो वे दावा-आपत्ति अवधि के दौरान प्रपत्र-6 व घोषणा के साथ नाम जोड़ने के लिये आवेदन कर सकेंगे. मतदाता आयोग के अधिकारिक वेबसाइट पर भी ईपिक नंबर दर्ज करके गणना प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं. डीएम ने बताया कि 1 जनवरी 2003 के अहर्ता की तारीख तक मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं को गणना पत्र के साथ दस्तावेज देने की जरुरत नहीं है. अंतिम गहन पुनरीक्षित मतदाता सूची दिनांक 01.01.2003 में शामिल मतदाताओं को केवल अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है. गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version