-6-प्रतिनिधि, पलासी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जिला प्रशासन अररिया व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तत्वावधान में बाल विवाह रोक लगाने को लेकर पलासी थाना परिसर में अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन संवाद कार्यक्रम में मौलवी, पंडित, व आमजनों सहित जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने की. जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य रूप बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए प्रत्येक पंचायत में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, जागरूकता अभियान चलाने, सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. इस क्रम में जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए जन प्रतिनिधियों, पंडित व मौलवी की मुख्य भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंडित व मौलवी से बाल विवाह जैसी कुरीतियों से लोगों को अवगत कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाल विवाह होने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना स्थानीय व जिला प्रशासन सहित अन्य संस्थानों को देने की अपील की. मौके पर सीओ सुशील कांत सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, डीपीओ सह सीडीपीओ मंजूला कुमारी ब्यास, मुखिया रामप्रसाद चौधरी, समद अली, अबु बकर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें