जर्जर सड़क पर पैदल चलना हुआ मुश्किल

जर्जर सड़क से राहगीरों को होती है परेशानी

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 6, 2025 10:50 PM
an image

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर तीनकोनमा फाटक से चरैया हाट तक जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति दिनोंदिन बदतर होती जा रही है. सड़क के बीचोंबीच गहरे गड्ढे बन जाने से वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बरसात के मौसम में यह गड्ढा हादसे का कारण बनता दिख रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क दर्जनों गांवों को चरैया मुख्य बाजार से जोड़ती है. प्रतिदिन सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं. धीरे-धीरे यह छोटा सा गड्ढा अब बड़ा खतरनाक रूप धारण कर चुका है. सड़क की जर्जर हालत के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. स्थानीय ग्रामीण विक्की पाठक, पंकज मिश्रा, चीकू मिश्रा, प्रवेश चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, हरि पासवान, पप्पू पासवान व रौशन मंडल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे से बराबर कोई ना कोई गाड़ी वाला दुर्घटना ग्रसित हो रहा है. लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी ने सुध नहीं ली.ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क का शीघ्र अति शीघ्र मरम्मत कराया जाये. ताकि लोगों को राहत मिल सके व दुर्घटनाओं की आशंका कम हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version