आइटीआइ उत्तीर्ण महिलाएं बन सकती हैं पिंक बस की चालक

जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो, वे आवेदन कर सकती हैं

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 13, 2025 7:41 PM
feature

फारबिसगंज. बिहार की महिलाएं भी राज्य के विभिन्न शहरों में पिंक बस (महिला विशेष बस) की चालक बनकर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकती हैं. नोडल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फारबिसगंज के नोडल प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि निदेशक नियोजन व प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम विभाग के लिए महिला चालकों की भर्ती के लिए इच्छुक आइटीआइ उत्तीर्ण महिला का आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके लिए इच्छुक महिलाएं जिन्होंने आइटीआइ उत्तीर्ण किया हो या वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हों व जिनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच हो, वे आवेदन कर सकती हैं. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए. चयनित महिलाओं को इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर औरंगाबाद में मुफ्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात नियोजन की प्रक्रिया बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा नियमानुसार की जायेगी. अररिया जिले के सभी इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपना आवेदन बायोडाटा के साथ 16 जून 2025 के पूर्वाह्न 10:30 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी रजनीश कुमार के पास जमा कर सकती हैं. इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना व सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है. यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version