भरगामा. धनेश्वरी पंचायत स्थित स्टेडियम में रविवार को जन-सुराज पार्टी की ओर से एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की भागीदारी देखने को मिली. सम्मेलन में पार्टी नेताओं ने जन-सुराज की विचारधारा, नीतियों व बिहार के लिए इसके विजन को विस्तार से रखा. वहीं चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन-सुराज पार्टी ही बिहार के वास्तविक विकास की दिशा तय कर सकती है. गांधी के सपनों का समाज अगर किसी दल के माध्यम से साकार हो सकता है तो वह सिर्फ जन सुराज है. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी जल्द ही अपना संविधान तैयार कर रही है. जिसमें कार्यकर्ताओं की राय व फीडबैक को विशेष महत्व दिया जा रहा है. वक्ताओं ने दावा किया कि राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति से जनता असंतुष्ट है व अब तीसरे विकल्प के रूप में जन सुराज पार्टी को गंभीरता से देख रही है. बड़ी संख्या में जागरूक युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष राजीव ठाकुर ने की. इस मौके पर पवन कुमार रजक, संजय पासवान, पूर्व सरपंच सीताराम मंडल, वार्ड सदस्य मो मजीर, उमानंद पासवान, प्रखंड युवा अध्यक्ष मो वसीम उर्फ राजू, अशोक कुमार मेहता, रानीगंज युवा अध्यक्ष अमलेश कुमार, रंजीत पासवान, अमित मंडल, बेचन पासवान सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत करने व जन-जन तक पार्टी की विचारधारा पहुंचाने का संकल्प लिया.2
संबंधित खबर
और खबरें