ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली कलश यात्रा

151 महिलाओं ने कलश यात्रा में लिया भाग

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 30, 2025 6:44 PM
an image

-2-प्रतिनिधि, सिकटी पलासी प्रखंड के पीपरा बिजवाड़ पंचायत वार्ड संख्या 04 स्थित पिपरा कोठी पत्रकार टोला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें 151 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. यज्ञ समिति के सदस्य सह मुख्य आयोजक विनय गौरव ने बताया कि साथ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ को लेकर सर्वप्रथम 12 अप्रैल को भूमि पूजन ध्वजारोहण किया गया. इसके बाद 24 अप्रैल को हवन मंडप का आवाहन किया गया. जबकि 30 अप्रैल बुधवार को कलश शोभायात्रा के लिए पूरे विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार संकल्पित होकर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जो यज्ञ स्थल से होते हुए छपनियां लडैया महादलित टोला होकर पीपरा कोठी घाट बकरा नदी के तट पर पहुंच कर पुजारी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरकर पुनः उसी रास्ते से यज्ञस्थल पहुंच कर शोभायात्रा पूरी हुई. तत्पश्चात दोपहर बाद 03 बजे से संकल्प के साथ श्रीमद्भागवत गीता का संगीतमय माहौल में लयबद्ध कथा वाचन का कार्य प्रारंभ हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version