खेत में अचानक आमने-सामने आए शिकारी और शिकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे खेत में गरुड़ और कोबरा का आमना-सामना हुआ. गरुड़, जो सांपों का स्वाभाविक शिकारी होता है, ने कोबरा पर हमला कर दिया. कोबरा भी पीछे हटने के बजाय फन फैलाकर गरुड़ पर जवाबी हमला करने लगा. कुछ देर तक दोनों के बीच संघर्ष चला, जिसमें गरुड़ ने अपनी चोंच और पंजों से हमला कर कोबरा को काबू में कर लिया. वैसे यह पक्षी हरगिला प्रजाति का है. लेकिन, बिहार में इसे छोटा गरुड़ के नाम से जाना जाता है.
डर और रोमांच से भरे रहे लोग
ग्रामीणों ने बताया, “हमने पहले कभी ऐसा नजारा नहीं देखा था. यह एक अविश्वसनीय घटना थी. लोग डर और उत्साह दोनों में थे.” वीडियो में साफ दिख रहा है कि गरुड़ धीरे-धीरे कोबरा पर हावी होता गया और आखिरकार उसे हराकर उड़ गया.
वन्यजीव विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि गरुड़ और कोबरा के बीच इस तरह की लड़ाई दुर्लभ है, लेकिन यह प्रकृति के संतुलन का हिस्सा है. आमतौर पर ऐसी घटनाएं जंगलों में होती हैं, लेकिन खुले खेत में इस तरह के दृश्य को देखना असामान्य है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग इसे देखकर आश्चर्यचकित हैं और इसे प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं. फारबिसगंज ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
(अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट)
Also Read: 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस का अध्यक्ष पद, राहुल गांधी का PA बताने वाला पटना में गिरफ्तार