अररिया.गत 17 जून की देर रात्रि में महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पुल के पास मक्का लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली लूटकांड मामले में लूटे गये मक्का में से 158 बोरी मक्का को आसूचना संकलन के आधार पर डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बारसोई टोल प्लाजा के पास गोदाम से बरामद कर लिया गया है. इसको लेकर एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया है कि उक्त लूट मामले में गत 19 जून को लूट की ट्रैक्टर, घटना में प्रयुक्त बाइक व 02 मोबाइल को बरामद करते हुए घटना में शामिल दो अपराधी महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर निवासी अभिषेक कुमार मंडल (23) पिता ब्रजकिशोर मंडल व सन्नी कुमार पिता रॉबिन मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसी दौरान गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर ट्रैक्टर व ट्रॉली लूट में ट्रैक्टर व दो अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद 158 बोरा लूटा गया मक्का की बोरी भी बरामद कर ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें