कुर्साकांटा-कुआड़ी पथ पर सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अररिया के कुर्साकांटा-कुआड़ी मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से एक साइकिल सवार की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने डाढ़ापीपर गांव में सड़क जाम कर चार घंटे किया प्रदर्शन

By Anand Shekhar | May 11, 2024 5:54 PM
an image

Araria News: कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य मार्ग पर दाधापीपर हनुमान मंदिर के पास शनिवार को कुर्साकांटा की ओर से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी. आनन-फानन में उसे पीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. लेकिन पीएचसी से निकलते ही सड़क दुर्घटना में घायल दाधापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी 60 वर्षीय लखीचंद पासवान की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन समेत ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. करीब चार घंटे तक सड़क पर यातायात बाधित रहा.

पुलिस के समझाने पर हटा जाम

सूचना मिलते हीं कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, पुअनि संजय कुमार आजाद, एएसआई पंकज कुमार शर्मा सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों व कुआड़ी थाना पुलिस के काफी समझाने पर परिजन माने तो शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. तब जाकर सड़क से जाम हटाया गया तो यातायात सुविधा बहाल हो सकी.

दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो को ग्रामीणों ने खदेड़ कर कुआड़ी में पकड़ लिया, जहां स्कॉर्पियो को कब्जे में लेकर कुआड़ी थाने को सौंप दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो बारात लेकर कमलदाहा से गरैया की ओर जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक शादी में शामिल स्कॉर्पियो ही मौत का कारण बनी. इधर, स्कार्पियो के साथ हिरासत में लिए गए चालक से दुर्घटना में शामिल स्कार्पियो का पता लगाया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं सीओ के निर्देश पर सीआई अभय कुमार यादव घटना स्थल पहुंचे व मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

मृतक नेपाल में रह कर करता था जीविकोपार्जन

इधर परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक चार भाई है. जिसमें से मृतक व एक अन्य भाई नेपाल में रहकर जीविकोपार्जन करते हैं. बीते 06 मई 2024 को डाढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 अपने पैतृक जमीन का हिस्सा करने आये थे. जमीन को लेकर पैतृक जमीन पर घर बनाकर रह रहे दो भाई मृतक को उसके हिस्से का जमीन नहीं देना चाह रहे हैं. इसी मामले को लेकर मृतक शनिवार की सुबह घर से पहले कुर्साकांटा गया. जहां से वापस कुआड़ी की ओर जा रहा था कि सड़क हादसा में उसकी जान चली गई. मौत की खबर सुनते हीं मृतक का परिजन जो कि नेपाल में रहता है, घटना स्थल पहुंचे.

Also Read: ‘मोदी अंकल अगर मेरे लिए भी रोड शो करें तो मुझे खुशी होगी’, रोहिणी आचार्य ने कहा- हम साथ घूमेंगे, चाय पिएंगे

संबंधित खबर और खबरें

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version